Super over rule changed know what is the new rule

Super over rule changed know what is the new rule


Super over rule changed know what is the new rule

आइसीसी ने हाल ही में अपने उस नियम को हटा दिया है जिस नियम से इस साल खेले गए विश्व कप फाइनल के विजेता टीम का फैसला हुआ । जिसकी वजह से न्यूज़ीलैण्ड की टीम को इंग्लैंड की टीम के खिलाफ विश्व कप में हार का सामना करना पड़ा था ।आईसीसी के नए नियमानुसार सुपर ओवर के बाद भी मैच टाई होने की स्थिति में विजेता टीम का फैसला होने तक सुपर ओवर खेल जाता रहेगा ।

क्या था नियम 


Super over rule changed know what is the new rule


विश्व  कप  के फाइनल मैच में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड का वनडे मैच टाई रहा था जिसके बाद सुपर ओवर के मैच में भी मुकाबला टाई रहा था । जिसके बाद विजेता टीम का फैसला आईसीसी के नियम से निकला था । जिसमें जिस टीम ने मैच में ज्यादा बाउंड्री लगाई है वह विजेता घोषित की जायेगी । और जहाँ इंग्लैंड की टीम ने बाजी मारी थी और वह पहली बार विश्व कप विजेता बनी थी । पर आईसीसी के नए नियमानुसार सुपर ओवर के बाद भी मैच टाई होने की स्थिति में सेमीफाइनल और फाइनल विजेता टीम का फैसला होने तक सुपर ओवर खेला जाता रहेगा ।

नियम की हुई थी आलोचना


Super over rule changed know what is the new rule


जिसके बाद इस नियम की जमकर आलोचना हुई थी । और कई दिग्गज क्रिकेटरों ने इस नियम की जमकर आलोचना की थी । और न्यूज़ीलैंड की टीम के खिलाड़ी भी बहुत मायूस हो गए थे । जिस विवाद की वजह से आईसीसी को यह नियम हटाना पड़ा ।
न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाजी कोच मैकमिलन ने कहा आईसीसी ने थोड़ी देर कर दी । और न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने कहा कि उन्हें खुशी है कि एक विवादित फाइनल मैच के बाद आईसीसी ने नियम में सुधार किया ।
 न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम ने हाल ही में ट्वीट किया है  अगला अजेंडा टाइटैनिक पर बर्फ देखने के लिए अच्छी दूरबीन 




0 Comments