PCB wants Sarafaraj to leave Test captaincy

सरफराज को कप्तानी से हटाने की मांग तेज

PCB wants Sarafaraj to leave Test captaincy


श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खेली गयी टी-20 सीरीज में पाकिस्तान टीम की बुरी हार करले बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और पाकिस्तान की टीम के कप्तान सरफराज अहमद के बीच अगले सप्ताह बैठक होनी है । सरफराज खान को इस बैठक में अपनी कप्तानी छोड़ने को कहा जाना लगभग तय माना जा रहा है । हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार सरफराज को नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिये कप्तान बनाये रखा जा सकता है । लेकिन उनसे टेस्ट की कप्तानी को लेकर अगले सप्ताह होने वाली बैठक में सवाल किये जाएंगे ।

पूर्व खिलाड़ियों की राय




हालांकि इससे पहले भी पाकिस्तान के विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद से के पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी
जहीर अब्बास , मोहसिन खान , शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी ने भी सरफराज को कप्तानी से हटाए जाने की बात कही थी। 

0 Comments