Hardik Pandya trolls Zaheer khan on his Birthday

Hardik Pandya trolls Zaheer khan on his Birthday 


Hardik Pandya trolls Zaheer khan on his Birthday


भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान के जन्मदिन पर उन्हें कुछ अलग अंदाज में बधाई दी जो की जहीर खान के और क्रिकेट के प्रशंसकों को अच्छा नही लगा । उन्होंने इस तरह जन्मदिन की बधाई देने की कड़ी निंदा की है ।

क्या था मामला


Hardik Pandya trolls Zaheer khan on his Birthday


भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान 7 अक्टूबर में सोमवार के दिन 41 साल के हो गए । जिस पर हार्दिक पांड्या ने एक वीडियो ट्वीट की । जिसमें वह एक घरेलू मैच में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान की गेंद पर छक्का मार रहे है । जिस पर उन्होंने लिखा की जन्मदिन मुबारक हो जैक पाजी । मुझे उम्मीद है कि आप भी गेंद को मैदान से बाहर मारेंगे जैसे की मैंने यहां किया ।

इस पर क्रिकेट प्रशंसकों की प्रतिक्रिया


Hardik Pandya trolls Zaheer khan on his Birthday


एक यूजर ने इस वीडियो पर ट्वीट करते हुए कहा कि अहंकार तुझे ले डूबेगा मेरे भाई पांड्या । विनम्र बनें मूर्ख नहीं । जबकि एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया कि पांड्या आप टॉक शो के बाहर भी बेहतरीन प्रदर्शन करोगे और भारत के लिए विश्व कप जितने में भी सफल हो पाओगे जैसा की जहीर खान ने भारत के लिए किया । और भी कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया करते हुए पांड्या की कड़ी शब्दों में निंदा की है ।

2 Comments