Rohit Sharma first batsman to hit twin hundreds in first test as opener

Rohit Sharma first batsman to hit twin hundreds in first test as opener


Rohit Sharma first batsman to hit twin hundreds in first test as opener


सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपने पहले टेस्ट मैच की दोनो परियों में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा ।

विशाखापट्टनम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कई नए रिकॉर्ड अपने नाम किये । सीरीज के पहले टेस्ट मैच ने दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने शानदार 127 रन की पारी खेली। इसी के साथ रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में अपने पहले टेस्ट में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 


Rohit Sharma first batsman to hit twin hundreds in first test as opener


टेस्ट क्रिकेट के 142 साल के इतिहास में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा यह कारनामा करने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सिर्फ वेस्टइंडीज बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज ने अपने पहले मैच में  सलामी बल्लेबाजी करते हुए 93 और 107 रन की पारी खेली थी। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के द्वारा बनाये गए नए रिकॉर्ड से पहले सिर्फ गॉर्डन ग्रीनिज ने बतौर ओपनर शतक और अर्धशतक जड़ा था । जिसे रोहित शर्मा ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेले अपने पहले टेस्ट मैच की दोनो पारियों में शतक लगाकर तोड़ दिया । 

एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक छक्के मारने वाले पहले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा 


Rohit Sharma first batsman to hit twin hundreds in first test as opener

रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनो पारियों में खेली गयी  177 और 127 रन की पारी के दौरान एक टेस्ट टेस्ट मैच में सर्वाधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया ।
रोहित ने पहली पारी के दौरान 6 छक्के और दूसरी पारी के दौरान 7 छक्के लगाये जिससे उन्होंने एक टेस्ट मैच में कुल 13 छक्के लगाकर 
पकिस्तान के बल्लेबाज वसीम अकरम के एक टेस्ट मैच में लगाये 12 छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। जो रिकॉर्ड वसीम अकरम ने 1996 में ज़िम्बाब्वे की टीम के खिलाफ बनाया था ।

0 Comments