Ravindra Jadeja second fastest Indian to take 200 test wickets after R.Ashwin

सबसे कम टेस्ट मैचों में 200 विकेट लेने वाले बायें हाथ के गेंदबाज बने रविंद्र जडेजा


Ravindra Jadeja second fastest Indian to take 200 test wickets after R.Ashwin


रविन्द्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट पूरे करने वाले बायें हाथ के गेंदबाज बन गए ।

44 वें टेस्ट में पूरे किये 200 विकेट



Ravindra Jadeja second fastest Indian to take 200 test wickets after R.Ashwin


भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन अफ्रीकी बल्लेबाज डीन एल्गर को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिये । 



Ravindra Jadeja second fastest Indian to take 200 test wickets after R.Ashwin


इसके साथ ही जडेजा ने श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेराथ का रिकार्ड भी तोड़ दिया जिन्होंने अपने 200 विकेट 47 वें मैच में पूरे किये थे । 


सबसे आगे कौन 

फिलहाल 200 विकेट पूरे करने की सूची में पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह सबसे ऊपर हैं। जिन्होंने 33 मैचों में यह कारनामा किया है।

 और अगर बाएं हाथ के गेंदबाजों की बात की जाये तो मिशेल जॉनसन ने 49 और मिशेल स्टार्क ने 50 मैचों में अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। इसके अलावा गेंदबाज बिशन सिंह बेदी और वसीम अकरम ने 51 मैचों में 200 टेस्ट विकेट पूरे किये थे।


भारतीय गेंदबाजों में अश्विन सबसे ऊपर




Ravindra Jadeja second fastest Indian to take 200 test wickets after R.Ashwin

भारत के लिए जडेजा से कम मैचों में 200 टेस्ट विकेट सिर्फ  ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लिए है । अश्विन ने अपने 200 टेस्ट विकेट कुल 37 वें मैच में पूरे किये थे ।

1 Comments