BYJU's Replaces OPPO as TEAM INDIA's Official Sponsor
मोहाली में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम जब मैदान पर उतरी तो उसका अंदाज कुछ अलग नजर आया। क्योंकि अब भारतीय टीम की जर्सी से चाइनीज मोबाइल कंपनी ओप्पो की छुट्टी हो गई है। अब भारतीय कंपनी का नाम भारतीय टीम की जर्सी पर दिख रहा है। भारतीय टीम ने अपने नए स्पॉन्सर बायजू के साथ अपना नया करार कर लिया है।
टी - 20 मैच से पहले टीम के अभ्यास में भी बायजू का नाम भारतीय टीम की जर्सी पर नजर आया था। दें कि ओप्पो ने भारतीय टीम के स्पॉन्सर के रूप में पांच साल का करार किया था । लेकिन उसने बीच में ही करार खत्म करने का फैसला किया और अपना सौदा भारतीय कंपनी बायजू को ट्रांसफर कर दिया।
ओप्पो ने कब किया था करार
साल 2017 में ओप्पो ने भारतीय टीम की जर्सी पर टाइटल (TITLE) स्पॉन्सर (SPONSOR) के अधिकार 1079 करोड़ रुपये में अपने किया था ।
क्यों हटा ओप्पो
सूत्रों के अनुसार ओप्पो को यह डील बहुत महंगी साबित हो रही थी। इसी वजह से उसने अपनी डील को बायजू को बेचने का फैसला किया। वैसे ओप्पो के हटने से बीसीसीआई को कोई नुकसान नहीं होने वाला है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड को उतनी ही रकम मिलेगी , जितनी ओप्पो की कंपनी दे रही थी। यह करार 31 मार्च 2022 चलने वाला है ।
क्या है बायजू
बायजू ऑनलाइन पढ़ाई कराने और कोचिंग के आलावा ट्यूशन पढ़ने के लिए भी देश भर में फेमस है। पिछले कुछ दिनों कंपनी ने नाम और पैसा दोनों कमाए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार ऑनलाइन कोचिंग कंपनी के से बायजू की सालाना कमाई 260 करोड़ रुपए हो गयी है ।
0 Comments