INDIAN Test Squad For South Africa Test Series Announced : Shubhman Gill Replaces KL Rahul , Ro-HITMAN Sharma all set to open

INDIAN Test Squad For South Africa Test Series Announced :  Shubhman Gill Replaces KL Rahul , Ro-HITMAN Sharma all set to open


INDIAN Test Squad For South Africa Test Series Announced :  Shubhman Gill Replaces KL Rahul , Ro-HITMAN Sharma all set to open



दक्षिण  अफ्रीका  के  खिलाफ  2 अक्टूबर  से  शुरू  होने  वाली  3  मैचों  की  टेस्ट  सीरीज  के  लिए  भारतीय टीम  का  ऐलान  कर  दिया  गया  है जिसमे  भारतीय सलामी  बल्लेबाज  केएल राहुल को खराब फार्म की वजह से बाहर कर दिया गया है ।  जबकि युवा भारतीय बल्लेबाज  शुभमन गिल को  पहली बार टेस्ट टीम में  एंट्री हुई है। 


INDIAN Test Squad For South Africa Test Series Announced :  Shubhman Gill Replaces KL Rahul , Ro-HITMAN Sharma all set to open




सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के बाहर होने पर वनडे और टी-20 के ओपनर और भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट में  पारी की शुरुआत करने का  इंतजार खत्म हो चुका है। जबकि दूसरे  सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम में बरकरार रखा गया है   और पूरी उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा के रुप में एक नई सलामी जोड़ी मैदान पर उतरेगी  इसके अलावा युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को टीम  में बरकरार रखा गया है  

 सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल क्यों हुए बाहर 


INDIAN Test Squad For South Africa Test Series Announced :  Shubhman Gill Replaces KL Rahul , Ro-HITMAN Sharma all set to open


वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लोकेश राहुल 25.25 की मामूली औसत  से कुल 101 रन ही बना सके। पिछले साल ओवल टेस्ट मैच में राहुल इंग्लैंड  टीम के खिलाफ  आखिरी शतक (149  रन ) लगाया था। इसके बाद से राहुल ने आखिरी  12 टेस्ट पारियों में 17.73 की  औसत से 195 रन बनाये  हैं। जिसमें  उनका उच्चतम स्कोर 44 रन  रहा है। और उन्होंने अपनी अंतिम 30 टेस्ट परियों में सिर्फ 664 रन बनाये थे । इसीलिए सभी  को उम्मीद थी कि दक्षिण अफ्रीका के   खिलाफ  टेस्ट सीरीज में उनकी टीम से छुट्टी कर दी जायेगी क्योंकि उनकी हालिया फार्म काफी ख़राब चल रही थी 


INDIAN Test Squad For South Africa Test Series Announced :  Shubhman Gill Replaces KL Rahul , Ro-HITMAN Sharma all set to open



विश्व कप में पांच शतक मारने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा  को वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले 2 टेस्ट मैचों में अंतिम एकादश से बाहर बैठना पड़ा था । लेकिन अब रोहित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी का आगाज करेंगे । इसी'के साथ रोहित विजयनगर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीन दिवसीय अभ्यास मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम की भी अगुआई करेंगे 


INDIAN Test Squad For South Africa Test Series Announced :  Shubhman Gill Replaces KL Rahul , Ro-HITMAN Sharma all set to open


रोहित शर्मा के चयन पर बोले एमएसके प्रसाद 


चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा हम रोहित को पारी का आगाज करने का मौका देना चाहते है । रोहित टेस्ट में  करने के लिए उत्सुक है वह सीमित ओवर क्रिकेट में एक दशक से ओपनिंग कर रहे है 
और मुझे विश्वास है की उनमें टेस्ट क्रिकेट में  ओपनिंग करने की क्षमता है 
इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा हमने राहुल से भी बात की । वह  असाधारण प्रतिभा  वाले खिलाड़ी हैं । मगर दुर्भाग्य से टेस्ट क्रिकेट में उनकी हालिया फार्म खराब चल रही है 


शुभमन गिल को मिला मौका 


INDIAN Test Squad For South Africa Test Series Announced :  Shubhman Gill Replaces KL Rahul , Ro-HITMAN Sharma all set to open


चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा जहाँ तक शुभमन  गिल की बात है तो हम गिल को सलामी  साथ साथ मध्य क्रम के बल्लेबाज के तौर  देख रहे है । वह जितने  ज्यादा से ज्यादा खेलेंगे  उन्हें उतने ही मौके  मिलेंगे क्योंकि गिल क्रिकेट के तीनों फार्मेट के खिलाड़ी  है 
आपको बता दें गिल लगातार भारत A और घरेलू मैचों में दमदार प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने विंडीज A के खिलाफ दोहरा शतक भी जमाया था और इसके बाद दक्षिण  अफ्रीका A के खिलाफ 90 रन की अहम पारी भी खेली थी।


 टीम इस प्रकार है :


विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर ), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन  अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, शुभमन गिल। 







0 Comments