ICC TEST RANKING : Steve Smith Extends Lead Over Virat Kohli In Test Rankings

ICC TEST RANKING : Steve Smith Extends Lead Over Virat Kohli In Test Rankings


ICC TEST RANKING : Steve Smith Extends Lead Over Virat Kohli In Test Rankings



एशेज सीरीज  में दमदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पेट कमिंस ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)  द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में अपने शीर्ष स्थान को और मजबूत  कर लिया । 



ICC TEST RANKING : Steve Smith Extends Lead Over Virat Kohli In Test Rankings



 एक टेस्ट क्रिकेट मैच पहले ही भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़कर आइसीसी  टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के बाद विराट कोहली से काफी आगे निकल गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ और उनके हमवतन तेज गेंदबाज कमिंस ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की 185  में अहम भूमिका निभाई थी 



ICC TEST RANKING : Steve Smith Extends Lead Over Virat Kohli In Test Rankings




इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 211 और दूसरी पारी में 82 से रन की  खेलने  वाले स्टीव स्मिथ औरभारतीय कप्तान विराट कोहली  के आइसीसी द्वारा जारी  रेटिंग्स में  अंतर बड़ा हो  गया है।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ कुल 937 अंकों के साथ आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज हैं , और  नंबर दो पर भारतीय बल्लेबाज  विराट कोहली  कुल  903 अंकों के साथ हैं। 




ICC TEST RANKING : Steve Smith Extends Lead Over Virat Kohli In Test Rankings



 मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच से ठीक पहले तेज गेंदबाज पैट कमिंस के 908 रेटिंग अंक  थे ।  जो अब 914 अंक हो गए हैं। और बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 33 अंकों की लंबी छलांग लगाई है। जिनके अब कुल 937 रेटिंग्स प्वाइंट हो गये है 


आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष 5 बल्लेबाज 



1.  स्टीव स्मिथ  - 937 अंक

2.  विराट कोहली 903 अंक

3.  केन विलियमसन - 878 अंक 

4.  चेतेश्वर पुजारा - 825 अंक

5.  हेनरी निकोलस 749 अंक


आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष 5 गेंदबाज 


1. पैट कमिंस - 914 अंक

2. कगिसो रबादा - 851 अंक

3. जसप्रीत बुमराह - 835 अंक

4. जेसन होल्डर - 814 अंक

5. वर्नन फिलेंडर - 813 अंक






0 Comments