Rishabh Pant beats MS Dhoni to script new milestone in Tests

Rishabh Pant beats MS Dhoni to script new milestone in Test


Rishabh Pant beats MS Dhoni to script new milestone in Tests


भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 50 शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गये हैं।


Rishabh Pant beats MS Dhoni to script new milestone in Tests


 ऋषभ पंत ने इस मामले में पूर्व भारतीय  विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है । धोनी ने 15 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी ।
 ऋषभ पंत ने यह कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच और अपने 11 वें टेस्ट मैच में अपना 50 वा टेस्ट शिकार किया ।

Rishabh Pant beats MS Dhoni to script new milestone in Tests


 इसी के साथ पंत ने ऑस्ट्रेलिया  के पूर्व  विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड की भी बराबरी की जिन्होंने 11 वें टेस्ट मैच में अपने 50 टेस्ट शिकार किये थे ।

अगर आप के मन में कोई भी CRICKET JAGAT से सम्बंधित सवाल है तो आप हमेें Comment बॉक्स में लिख कर बता सकते हैं तब तक के लिए जुड़े रहे हमारे साथ हम आगे भी आपके लिए क्रिकेट से संबंधित जानकारी लेकर आएंगे ।









0 Comments