Virat Kohli Biography - Early Life, Birth, Age, Wife, Cricket Career, Records

Virat Kohli Biography in hindi

Virat Kohli Biography - Early Life, Birth, Age, Wife, Cricket Career, Records

पूरा नाम - विराट कोहली 
उपनाम -  चीकू
जन्म - 5 नवम्बर 1988
जन्मस्थान - दिल्ली
पिता का नाम - प्रेम कोहली
माता का नाम - सरोज कोहली

आज के समय में विराट कोहली का नाम कोई परिचय का मोहताज नही है जिस तरह से विराट कोहली ने तेजी से क्रिकेट जगत मे रन बनाये है उतनी ही तेजी से उनकी लोकप्रियता भी बढ़ी है। ये ही नहीं बल्कि क्रिकेट के प्रशंसक और विशेषज्ञ तो उन्हें क्रिकेट का सचिन तेंदुलकर मानते है। क्योंकि वह सचिन तेंदुलकर की तरह बड़ी सूझबूझ से बल्लेबाज़ी करते है। और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के कप्तानी छोड़ने के बाद से वह भारतीय क्रिकेट के तीनों फार्मेट के कप्तान है। विराट कोहली बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। इसमें तो कोई दो राय नहीं है।

प्रारम्भिक जीवन 

विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर सन्  1998 को दिल्ली के उत्तम नगर मे एक पंजाबी परिवार में हुआ था।  विराट कोहली  के पिता का नाम प्रेम कोहली था जो पेशे से एक वकील थे । और उनकी माता का नाम सरोज कोहली  है वह एक ग्रहणी (हॉउसवाइफ ) है। इसके अलावा उनका एक बड़ा भाई और बड़ी बहन भी है और इस तरह वह घर मे सबसे छोटे है ।  जब वह मात्र तीन साल के थे तभी से उन्होंने बैट पकड़ लिया था। और वह अपने पिता को उनके साथ खेलने के लिए परेशान किया करते थे। विराट कोहली ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल से ग्रहण की। उनकी बचपन से ही क्रिकेट के प्रति रूचि देख कर उनके पड़ोसियों का कहना था कि विराट को सिर्फ गली में क्रिकेट खेलकर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिये। बल्कि किसी क्रिकेट एकेडमी में एक पेशेवर (professional) खिलाड़ी की तरह क्रिकेट की बारीकियों को सीखना चाहिये। तब पड़ोसियों के कहने पर मात्र 9 वर्ष में ही उनके पिता ने उन्हें सन् 1998 में बनी पश्चिमी क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करा दी। और 
जहाँ  विराट को कोच राजकुमार शर्मा ने ट्रैनिंग दी ।

क्रिकेट करियर

Virat Kohli Biography - Early Life, Birth, Age, Wife, Cricket Career, Records

क्रिकेट की शुरुआत सन् 2002 के अक्टूबर माह में की थी। जब वह दिल्ली के अंडर 15 में शामिल किये गए। और उन्होंने 2002-2003 के बीच उन्होंने पोली उमरगील ट्रॉफी मे भी क्रिकेट खेला। इसके बाद वर्ष 2004 के अन्त तक विराट को  दिल्ली क्रिकेट टीम का सदस्य बना दिया गया जहाँ उन्हें विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी में क्रिकेट खेलना था तब विराट ने विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी के 4 मैचों में 450 से अधिक रन बनाये। सब कुछ ठीक चल रहा था परन्तु अचानक 18 दिसम्बर वर्ष 2006 में ब्रेन स्ट्रोक की वजह से उनके पिता की मृत्यु हो गयी। इसका उनके जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा। और उनका पारिवारिक व्यापार भी डगमगा गया था । जिस वजह से  विराट को किराये के रूम में भी रहना पड़ा था। ये समय विराट और उनके परिवार के लिए काफी मुश्किल भरा था। आज भी पिता को याद करते हुए उनकी आँखे नम हो जाती है। और विराट आज भी अपनी सफलता मे सबसे बड़ा हाथ अपने पिता का मानते हैं। जुलाई 2006 में उन्हें अंडर 19 टीम मे चुन लिया गया। और उनका पहला विदेशी दौरा इंग्लैंड मे था। और इस दौरे पर तीन मैचों में 105 रन बनाये। मार्च 2008 में विराट को भारतीय अंडर 19 टीम का कप्तान बना दिया गया। उन्हें मलेशिया में होने वाली अंडर 19 टीम की कप्तानी सौंपी गयी। जहां विराट और उनकी पूरी टीम ने बहुत  शानदार प्रदर्शन किया। इसके कुछ समय बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 18 अगस्त 2008 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की। शुरूआत में उन्हें एक आरक्षित खिलाड़ी के रूप मे टीम मे रखा गया । लेकिन जल्द ही उन्होंने अपने आप को  मध्यक्रम मे अपनी उपयोगिता को साबित कर दिया। वह सन् 2011 में विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे ।
  
Virat Kohli Biography - Early Life, Birth, Age, Wife, Cricket Career, Records


विराट कोहली ने वर्ष 2011 में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में अपना पहला टेस्ट मैच खेला । वर्ष 2013 से उन्हें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में शतकों की वजह से वनडे स्पैशलिस्ट के रूप मे जाना जाने लगा । इसी साल वह आईसीसी की वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर भी पहुँचे ।  उस समय वह पहली बार वनडे रैंकिंग मे शीर्ष स्थान पर पहुचे थे ।  बाद में उन्हें 20-20 क्रिकेट मे भी सफलता मिली । विराट कोहली ने अपने नाम कई रिकॉर्ड्स किये जिसमे सबसे तेज वनडे शतक , वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन  बनाना भी शामिल है। वे विश्व में अकेले ऐसे बल्लेबाज  है जिन्होंने लगातार 4 सालो तक वनडे क्रिकेट में 1000 या उस से भी ज्यादा रन बनाये है। वर्ष 2015 में विराट टी-20 में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन गये।
Virat Kohli Biography - Early Life, Birth, Age, Wife, Cricket Career, Records

विराट कोहली को कई पुरस्कारों  से   नवाज़ा गया। जिसमे वर्ष 2012  में प्लेयर ऑफ द इयर बीसीसीआई द्वारा 2011-12 का सर्वश्रेष्ट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर भी शामिल हैं। वर्ष 2013 में विराट को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने अतुल्य योगदान के लिए उन्हें अर्जुन पुरस्कार दिया गया।
Virat Kohli Biography - Early Life, Birth, Age, Wife, Cricket Career, Records

विराट कोहली  इंडियन प्रीमियर लीग के पहले दौर से ही वर्ष 2008 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते आ रहे हैं और काफी समय से इस टीम के कप्तान भी रहे है । 

विवाह 

Virat Kohli Biography - Early Life, Birth, Age, Wife, Cricket Career, Records

विराट कोहली 11 दिसम्बर 2017 में मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के संग विवाह के बंधन में बंध गए । 

आज के समय में विराट कोहली 77 टेस्ट मैचों की 131 पारियों में 53.76 की शानदार औसत से 25 शतकों और 20 अर्द्धशतकों  की मदद से 6613 रन , 222 वनडे मैचों की 214 पारियों में 59.51 शानदार औसत से 39 शतकों और 49 अर्द्धशतकों की मदद से 10533 रन , 65 टी-20 मैचों की 60 पारियों में 49.25 की शानदार औसत से 19 अर्धशतकों की मदद से 2167 रन बना चुके हैं ।




8 Comments