Mitali Raj announces Retirement from T-20 Internationals

Mitali Raj announces Retirement from T-20 Internationals


Mitali Raj announces Retirement from T-20 Internationals


भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व टी-20 इंटरनेश्नल कप्तान मिताली राज ने क्रिकेट के सबसे छोटे फोर्मेट को अलविदा कह दिया है। मिताली ने बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने की वजह का खुलासा भी किया है। 



Mitali Raj announces Retirement from T-20 Internationals



मिताली राज ने कहा है कि वह 2021 में न्यूज़ीलैंड में होने वाले वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अपने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर पर ध्यान देना चाहती हैं।


Mitali Raj announces Retirement from T-20 Internationals


मिताली राज की संन्यास की घोषणा हैरान करने वाली भी है क्योंकि मिताली ने पिछले हफ्ते ही 24 सितम्बर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही घरेलू सीरीज के लिए पहले खुद को उपलब्ध बताया था। 


कब की थी शुरुआत :


Mitali Raj announces Retirement from T-20 Internationals


सन् 2006 में जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना पहला टी-20 मैच खेला था उस समय मिताली राज  भारतीय टी-20 टीम की पहली कप्तान बनी थी।
 2006 से अब तक मिताली ने 88 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 2364 रन बनाए हैं जो कि किसी भी भारतीय महिला क्रिकेटर द्वारा टी-20 क्रिकेट में बनाये गए सबसे अधिक रन हैं। 


अगर आप के मन में कोई भी CRICKET JAGAT से सम्बंधित सवाल है तो आप हमेें Comment बॉक्स में लिख कर बता सकते हैं तब तक के लिए जुड़े रहे हमारे साथ हम आगे भी आपके लिए क्रिकेट से संबंधित जानकारी लेकर आएंगे ।











0 Comments