Lasith Malinga Takes 4 wickets in 4 balls in 3rd T-20|against New Zealand

Lasith Malinga  Takes 4 wickets in 4 balls in 3rd T-20|against New Zealand 


Lasith Malinga  Takes 4 wickets in 4 balls in 3rd T-20|against New Zealand

श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसित मलिंगा इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में 100 से अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।


Lasith Malinga  Takes 4 wickets in 4 balls in 3rd T-20|against New Zealand


न्यूजीलैंड  के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में हैट्रिक सहित चार गेंदों पर लगातार चार विकेट लेने वाले श्रीलंका के  तेज गेंदबाज लसित मलिंगा आईसीसी द्वारा जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में 20 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 21 वें नंबर पर पहुंच गए है।

Lasith Malinga  Takes 4 wickets in 4 balls in 3rd T-20|against New Zealand

लसित मलिंगा सन् 2007 में वनडे वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी 4 गेंदों पर चार विकेट ले चुके हैं । अब वह टी-20 और वनडे में चार गेंदों पर लगातार चार विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं ।

Lasith Malinga  Takes 4 wickets in 4 balls in 3rd T-20|against New Zealand


न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में  
लसित मलिंगा  ने  6 रन देकर 5 विकेट लिए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 37 रनों से करारी शिकस्त दी ।

Lasith Malinga  Takes 4 wickets in 4 balls in 3rd T-20|against New Zealand

मलिंगा ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कीवी सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो (12 रन) , चौथी गेंद पर हमिश रदरफोर्ड (शून्य) , पांचवीं गेंद पर कॉलिन डी ग्रांडहोम (शून्य) और ओवर की  आखिरी गेंद पर रॉस टेलर को शून्य पर चलता किया। यह उनका टी-20 का बेस्ट प्रदर्शन है। इंटरनेशनल क्रिकेट की यह ओवरऑल 100 वी हैट्रिक है।


इंटरनेशनल क्रिकेट में चार गेंदों पर लगातार चार विकेट लेने वाले कुल दो गेंदबाज : 

लसित मलिंगा  विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका 2007 (वनडे )
लसित मलिंगा  विरुद्ध न्यूजीलैंड 2019 (टी-20)
राशिद खान विरुद्ध आयरलैंड 2019 (टी-20)

अगर आप के मन में कोई भी CRICKET JAGAT से सम्बंधित सवाल है तो आप हमेें Comment बॉक्स में लिख कर बता सकते हैं तब तक के लिए जुड़े रहे हमारे साथ हम आगे भी आपके लिए क्रिकेट से संबंधित जानकारी लेकर आएंगे ।



1 Comments