Lasith Malinga Takes 4 wickets in 4 balls in 3rd T-20|against New Zealand
श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसित मलिंगा इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में 100 से अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में हैट्रिक सहित चार गेंदों पर लगातार चार विकेट लेने वाले श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा आईसीसी द्वारा जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में 20 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 21 वें नंबर पर पहुंच गए है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में
लसित मलिंगा ने 6 रन देकर 5 विकेट लिए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 37 रनों से करारी शिकस्त दी ।
मलिंगा ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कीवी सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो (12 रन) , चौथी गेंद पर हमिश रदरफोर्ड (शून्य) , पांचवीं गेंद पर कॉलिन डी ग्रांडहोम (शून्य) और ओवर की आखिरी गेंद पर रॉस टेलर को शून्य पर चलता किया। यह उनका टी-20 का बेस्ट प्रदर्शन है। इंटरनेशनल क्रिकेट की यह ओवरऑल 100 वी हैट्रिक है।
मलिंगा ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कीवी सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो (12 रन) , चौथी गेंद पर हमिश रदरफोर्ड (शून्य) , पांचवीं गेंद पर कॉलिन डी ग्रांडहोम (शून्य) और ओवर की आखिरी गेंद पर रॉस टेलर को शून्य पर चलता किया। यह उनका टी-20 का बेस्ट प्रदर्शन है। इंटरनेशनल क्रिकेट की यह ओवरऑल 100 वी हैट्रिक है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में चार गेंदों पर लगातार चार विकेट लेने वाले कुल दो गेंदबाज :
लसित मलिंगा विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका 2007 (वनडे )
लसित मलिंगा विरुद्ध न्यूजीलैंड 2019 (टी-20)
राशिद खान विरुद्ध आयरलैंड 2019 (टी-20)
1 Comments
Lasith malinga wow
ReplyDelete