Rashid Khan Stars as Afghanistan Register Historic Test Win against Bangladesh

Rashid Khan Stars as Afghanistan Register Historic Test Win against Bangladesh


Rashid Khan Stars as Afghanistan Register Historic Test Win against Bangladesh

चटगांव के जोहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में पांचवें दिन अफगानिस्तान की टीम  ने बांग्लादेश की टीम को दूसरी पारी में मात्र 173 रन पर ढेर कर 224 रनों से बड़ी जीत दर्ज की । स्पिनर राशिद खान ने दूसरी पारी में 6 विकेट हासिल किए।
इसी टेस्ट मैच मिली जीत से अफगानिस्तान अपने शुरुआती तीन टेस्ट में से दो मुकाबले जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है।


Rashid Khan Stars as Afghanistan Register Historic Test Win against Bangladesh


इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 140 साल पहले यह कारनामा किया था। यह अफगानिस्तान टीम की  टेस्ट क्रिकेट में दूसरी जीत है । इससे पहले उसने टेस्ट मैच में आयरलैंड की टीम को हराया था। ओर अगर बात की जाये इंग्लैंड टीम की तो  इंग्लैंड को अपने शुरुआती दो टेस्ट जीतने में चार मैच लगे थे । और भारतीय टीम को अपने शुरुआती दो टेस्ट मैच जीतने में 30 टेस्ट मैच लगे थे।


राशिद खान रहे जीत के हीरो किये नए रिकॉर्ड अपने नाम 


Rashid Khan Stars as Afghanistan Register Historic Test Win against Bangladesh


अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान ने मैच में कुल 11 विकेट लिए। स्पिनर राशिद खान ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिये । और इसके अलावा उन्होंने पहली पारी में 51 रनों की शानदार पारी भी खेली थी।


Rashid Khan Stars as Afghanistan Register Historic Test Win against Bangladesh


20 साल के राशिद खान  पहली टेस्ट मैच जीत हासिल करने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। इसके साथ ही राशिद दुनिया के पहले ऐसे कप्तान बने जिसने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में एक अर्धशतक लगाया और 10 से ज्यादा विकेट अपने नाम किये ।

रहमत शाह बने पहले टेस्ट मैच शतकवीर


पहली पारी में अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह ने शानदार शतक जमाया था जबकि असगर अफगान ने 92 रन की पारी खेली थी।

रहमत शाह अफगानिस्तान की तरफ से टेस्ट में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। 





4 Comments