Virat Kohli complete historic HAT-TRICK
मैदान पर नए रिकार्ड बना रहे कोहली का विराट जलवा आइसीसी के सालाना पुरस्कारों में भी देखने को मिला जिसमें क्लीन स्वीप करते हुए भारतीय कप्तान टेस्ट , वनडे ओर वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने गए । यह तीनो उपलब्धि एक साथ हासिल करने वाले कोहली दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए । उन्हें आइसीसी ने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से भरी टेस्ट और वनडे टीम का भी कप्तान चुना गया ।
वर्ष 2018 में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट क्रिकेट इतिहास के पेहके क्रिकेटर बन गए जिन्हें वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर को दी जाने वाली सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के साथ आइसीसी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट ओर वनडे खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए चुना गया। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब कोहली से सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी अपने नाम की है। कोहली ने वर्ष 2018 के 13 टेस्ट मैचों में 55.08 की औसत से 1322 रन बनाये । इस दौरान कोहली ने पांच शतकीय पारियां भी खेली । और 14 वनडे में 6 शतक के साथ 133.55 की शानदार औसत से 1202 रन , T-20 मैचों में 211 रन बनाए।
4 Comments
Cool
ReplyDeleteThanks bro
DeleteThanks dude
ReplyDeleteNice
ReplyDelete