IPL 2019 : Chennai Super Kings Full Team squad

IPL 2019 : Chennai Super Kings Full Team squad




चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2019 की नीलामी में दो खिलाड़ी खरीदे । टीम ने अपने 23 खिलाड़ियों को रिटेन किया और अपनी टीम के 3 खिलाड़ियों को रिलीज किया । चेन्नई की टीम ने हमेशा की तरह अपने सफल कप्तान के रूप में महेंद्र सिंह धोनी को चुना है । चेन्नई की टीम ने 2 साल के प्रतिबंध के बाद 2018 में वापसी करने के बाद आईपीएल 2018 का खिताब अपने नाम किया था । टीम ने अपने खिलाड़ी मार्क वुड , क्षितिज शर्मा और कनिष्क सेठ को रिलीज किया है । टीम ने सिर्फ दो खिलाड़ी मोहित शर्मा (5 करोड़) और ऋतुराज गायकवाड़ ( 20 लाख ) को खरीदा । महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इस बार भी टीम की नज़र खिताब अपने नाम करने पर रहेगी ।



रिटेन किये गए खिलाड़ी :


IPL 2019 : Chennai Super Kings Full Team squad


1. महेंद्र सिंह धोनी 
2. सुरेश रैना
3. फाफ डु प्लेसी
4. मुरली विजय
5. रविंद्र जडेजा
6. सैम बिलिंग्स
7. मिशेल सैंटनर
8. डेविड विल्ले
9. ड्वेन ब्रावो
10. शेन वाटसन
11. लुंगी एन्गिडी
12. इमरान ताहिर
13. केदार जाधव
14. अंबाती रायुडू
15. हरभजन सिंह
16. दीपक चाहर
17. केएम आसिफ
18. कर्ण शर्मा
19. ध्रुव शोरी
20. एन जगदीसन
21. शार्दुल ठाकुर
22. मोनू कुमार
23. चैतन्य बिश्नोई

खरीदे गए खिलाड़ी :


1. मोहित शर्मा
2. ऋतुराज गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स की ताकत :


IPL 2019 : Chennai Super Kings Full Team squad


1. इस टीम की सबसे बड़ी ताकत कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है । धोनी के नेतृत्व में चेन्नई की टीम ने 3 बार खितब अपने नाम किया है।
2. चेन्नई की टीम के पास अनुभवी शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसी और सुरेश रैना के रूप में ऐसे बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं। जो कभी भी खेल का रुख पलट सकते हैं ।

चेन्नई सुपर किंग्स की कमजोरी :


1. चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी कमजोरी अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करना है । जिससे वह 2018 आईपीएल में भी परेशानी में दिखे थे ।
2. चेन्नई की टीम में कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद है लेकिन वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नही हैं जैसे की सुरेश रैना, अंबाती रायडू और हरभजन सिंह ।

अगर आप के मन में कोई भी CRICKET JAGAT से सम्बंधित सवाल है तो आप हमेें Comment बॉक्स में लिख कर बता सकते हैं तब तक के लिए जुड़े रहे हमारे साथ , और आगे भी हम आपके लिये अन्य टीमों की जानकारी लेकर आयेंगे ।

3 Comments