IPL 2019 : Royal Challengers Bangalore Full Team Squad

IPL 2019 : Royal Challengers Bangalore Full Team Squad


IPL 2019 : Royal Challengers Bangalore Full Team Squad


आईपीएल 2019 की नीलामी  में  रॉयल चैलेंजर्स  बैंगलोर की टीम ने कुल 9 खिलाडियों को खरीदा । बैंगलोर की सबसे बड़ी ताकत टीम के कप्तान विराट कोहली रहे हैं । बैंगलोर की टीम में अच्छे खिलाडी शामिल रहे हैं पर पिछले कुछ समय से टीम की परेशानी उसके अचानक बल्लेबाज़ी क्रम का लडखडाना रहा है । लेकिन इस बार बैंगलोर की टीम ने वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्ल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर को अपनी टीम में शामिल किया है । इसके अलावा धाकड़ ऑलराउंडर शिवम दुबे ( 5 करोड़ ) को भी टीम मे शामिल किया है।

रिटेन किये गए खिलाड़ी :


IPL 2019 : Royal Challengers Bangalore Full Team Squad


1. विराट कोहली
2. एबी डीविलियर्स
3. पार्थिव पटेल
4. मोईन अली
5. पवन नेगी
6. वाशिंगटन सुंदर
7. कॉलिन डी ग्रांडहोम


IPL 2019 : Royal Challengers Bangalore Full Team Squad


8. मोहम्मद सिराज
9. नवदीप सैनी
10. कुलवंत खेजरोलिया
11. युजवेंद्र चहल
12. उमेश यादव
13. नाथन कुल्टर नाईल
14. टिम साउदी

ट्रेड किये हुए खिलाड़ी :


1. मार्कस स्टोइनिश

पूरी टीम :


IPL 2019 : Royal Challengers Bangalore Full Team Squad

खरीदे गये खिलाड़ी :


1. शिमरॉन हेटमायर (4.2 करोड़ रुपये)
2. देवदत्त पड्डीकल (20 लाख रुपये)
3. शिवम दुबे (5 करोड़ रुपये)
4. हेनरिच क्लासेन (50 लाख रुपये)
5. गुरकीरत सिंह (50 लाख रुपये)
6. हिम्मत सिंह (5 लाख रुपये)
7. प्रयास राय बर्मन (1.5 करोड़ रुपये)
8. अक्षदीप नाथ ( 3.6 करोड़ रुपये)
9. मिलिंद कुमार (20 लाख रुपये)

अगर आप के मन में कोई भी CRICKET JAGAT से सम्बंधित सवाल है तो आप हमेें Comment बॉक्स में लिख कर बता सकते हैं तब तक के लिए जुड़े रहे हमारे साथ , और आगे भी हम आपके लिये अन्य टीमों की जानकारी लेकर आयेंगे ।

0 Comments