IPL 2019 : Royal Challengers Bangalore Full Team Squad
आईपीएल 2019 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने कुल 9 खिलाडियों को खरीदा । बैंगलोर की सबसे बड़ी ताकत टीम के कप्तान विराट कोहली रहे हैं । बैंगलोर की टीम में अच्छे खिलाडी शामिल रहे हैं पर पिछले कुछ समय से टीम की परेशानी उसके अचानक बल्लेबाज़ी क्रम का लडखडाना रहा है । लेकिन इस बार बैंगलोर की टीम ने वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्ल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर को अपनी टीम में शामिल किया है । इसके अलावा धाकड़ ऑलराउंडर शिवम दुबे ( 5 करोड़ ) को भी टीम मे शामिल किया है।
रिटेन किये गए खिलाड़ी :
1. विराट कोहली
2. एबी डीविलियर्स
3. पार्थिव पटेल
4. मोईन अली
5. पवन नेगी
6. वाशिंगटन सुंदर
7. कॉलिन डी ग्रांडहोम
8. मोहम्मद सिराज
9. नवदीप सैनी
10. कुलवंत खेजरोलिया
11. युजवेंद्र चहल
12. उमेश यादव
13. नाथन कुल्टर नाईल
14. टिम साउदी
ट्रेड किये हुए खिलाड़ी :
1. मार्कस स्टोइनिश
पूरी टीम :
खरीदे गये खिलाड़ी :
1. शिमरॉन हेटमायर (4.2 करोड़ रुपये)
2. देवदत्त पड्डीकल (20 लाख रुपये)
3. शिवम दुबे (5 करोड़ रुपये)
4. हेनरिच क्लासेन (50 लाख रुपये)
5. गुरकीरत सिंह (50 लाख रुपये)
6. हिम्मत सिंह (5 लाख रुपये)
7. प्रयास राय बर्मन (1.5 करोड़ रुपये)
8. अक्षदीप नाथ ( 3.6 करोड़ रुपये)
9. मिलिंद कुमार (20 लाख रुपये)
0 Comments