Kings Eleven Punjab Full team Squad
पंजाब के लिए आईपीएल का सफर काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है । पिछले आईपीएल सत्र में टीम शुरुआत में काफी अच्छा प्रदर्शन करने के बाद प्लेऑफ में जगह बनाने में भी नाकाम रही थी । अगर बात करे पंजाब की तो उनके पास क्रिस गेल , लोकेश राहुल और डेविड मिलर जैसे बल्लेबाज मौजूद है ।
पंजाब की टीम अब तक खेले गए 11 आईपीएल सीजन में से एक में भी आईपीएल खिताब नही जीत पाई है । इस बार आईपीएल की नीलामी में पंजाब की टीम ने काफी खिलाड़ियों को खरीदा । टीम ने इस बार युवा खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती (8.40 करोड़) और इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन (7.2) पर भी बड़ा दाव खेला है ।
रिटेन किये गए खिलाड़ी :
1. क्रिस गेल
2. डेविड मिलर
3. करुण नायर
4. मयंक अग्रवाल
5. केएल राहुल
6. आर. अश्विन (कप्तान)
7. अंकित राजपूत
8. ऐंड्रू टाय
9. मुजीब उर रहमान
10. मनदीप सिंह
खरीदे गए खिलाड़ी :
1. वरुण चक्रवर्ती (8.40 करोड़)
2. सैम करन (7.20 करोड़)
3. मोहम्मद शमी (4.80 करोड़)
4. प्रभसिमरन सिंह ( 4.80 करोड़)
5. निकोलस पूरन (4.20 लाख)
6. मोजिज हेनरीकेस (1 करोड़)
7. हार्दस विजोइन (75 लाख)
8. दर्शन नालकंडे ( 30 लाख)
9. सरफराज खान (25 लाख)
10. अर्शदीप सिंह (20 लाख)
11. हरप्रीत बरार (20 लाख)
12. अग्निवेश अयाची (20 लाख)
13. मुरुगन अश्विन (20 लाख)
ट्रेडेड खिलाड़ी
1. मंदीप सिंह
0 Comments