Rajasthan Royals Full Team Squad
राजस्थान की टीम का प्रदर्शन औसत रहा है । टीम ने एक बार फिर जयदेव उनादकट पर भरोसा जताया है । राजस्थान की टीम ने उन्हें 8 करोड़ 40 लाख की भारी रकम देकर अपनी टीम में वापस लिया है । आईपीएल सीजन 12 में टीम ने कुल 9 खिलाड़ियों को खरीदा । टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथ में सौंपी गयी है । टीम में स्टीव स्मिथ , जोस बटलर और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी भी मौजूद है जो कभी भी मैच का पास पलटने में सक्षम हैं ।
रिटेन किये गए खिलाड़ी :
1. स्टीव स्मिथ
2. बेन स्टोक्स
3. जोस बटलर
4. जोफ्रा आर्चर
5. ईश सोढ़ी
6. अजिंक्य रहाणे
7. कृष्णप्पा गौतम
8. संजू सैमसन
9. श्रेयस गोपाल
10. आर्यमन बिरला
11. एस मिथुन
12. प्रशांत चोपड़ा
13. स्टुअर्ट बिनी
14. राहुल त्रिपाठी
15. धवल कुलकर्णी
16. महिपाल लोमरोर
खरीदे गये खिलाड़ी :
1. जयदेव उनादकट (7 करोड़ 40 लाख)
2. वरुण आरोन (2 करोड़ 40 लाख)
3. ओशाने थॉमस (1 करोड़ 10 लाख
4. एश्टन टर्नर (50 लाख)
5. लियाम लिविंगस्टोन (50 लाख)
6. शशांक सिंह (30 लाख)
7. रियान पराग (20 लाख)
8. मनन वोहरा (20 लाख)
9. शुभम रंजाने (20 लाख)
0 Comments