Delhi Capitals Full Team Squad
दिल्ली की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2019 में नई शुरुआत करने को तैयार है । टीम ने अपने 11 साल पुराने नाम दिल्ली डेयरडेविल्स को बदलकर दिल्ली कैपितल्स कर दिया है । टीम ने कुल 14 झिलदियों को रिटेन किया है । इसके अलावा ट्रांसफर विंडो के जरिये हैदराबाद सनराइजर्स की टीम से विजय शंकर, अभिषेक शर्मा और शाहबाज नदीम की जगह शिखर धवन को अपनी टीम में शामिल किया है । हालांकि दिल्ली की टीम ने मैक्सवेल को रिलीज किया है जो इस वक्त काफी अच्छी फार्म में है । टीम ने आईपीएल 2019 की नीलामी में कुल 10 खिलाड़ियों को खरीदा ।
रिटेन किये गये खिलाड़ी :
1. श्रेयस अय्यर,
2. ऋषभ पंत
3. पृथ्वी शॉ
4. अमित मिश्रा
5. अवेश खान
6. हर्षल पटेल
7. राहुल तेवतिया
8. जयंत यादव
9. मंजूत कालरा
10. कॉलिन मुनरो
11. क्रिस मॉरिस
12. कागिसो रबादा
13. संदीप लमिचहेन
14. ट्रेंट बोल्ट
खरीदे गए खिलाड़ी :
1. हनुमा विहारी (2 करोड़ रुपये)
2. अक्षर पटेल ( 5 करोड़ रुपये)
3. इशांत शर्मा( 1.10 करोड़ रुपये)
4. अंकुश बैंस (20 लाख रुपये)
5. नाथू सिंह (20 लाख रुपये)
6. कॉलिन इनग्राम (6.40 करोड़ रुपये)
7. शेरफन रदरफोर्ड (2 करोड़ रुपये)
8. कीमो पॉल (50 लाख रुपये)
9. जलज सक्सेना (20 लाख रुपये)
10. बंदारू अय्यप्पा (20 लाख रुपये)
3 Comments
सबसे महंगा खिलाड़ी कौन है इस IPL सीजन में
ReplyDeleteJaydev Unadkat(8.4 crore) and Varun Chakravarthy (8.4 core) became the most expensive buys of the new season
DeleteThank you
Delete