IPL 2019 : Sunrisers Hyderabad Full Team Squad

Sunrisers Hyderabad Full Team Squad




सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 12 की नीलामी में कुल तीन खिलाड़ी खरीदे । टीम के कप्तान केन विलियमसन है । अगर बात करे टीम के मजबूत पक्ष की तो टीम का मजबूत पक्ष उसकी गेंदबाजी रही है । टीम के गेंदबाजों ने कई बार छोटे लक्ष्य का बचाव किया है । और इस सीजन में डेविड वार्नर की वापसी से टीम की बल्लेबाजी में अधिक गहराई दिखाई पड़ रही है ।

रिटेन किये गये खिलाड़ी :


1. भुवनेश्वर कुमार
2. दीपक हुड्डा
3. बेसिल थंपी
4. मनीष पांडे
5. टी नटराजन
6. रिकी भुई
7. संदीप शर्मा
8. सिद्धार्थ कौल
9. श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर)
10. खलील अहमद
11. यूसुफ पठान
12.  बिली स्टैनलेक
13. डेविड वार्नर
14. केन विलियम्सन
15. राशिद खान
16. मोहम्मद नबी
17. शाकिब अल हसन

खरीदे गये खिलाड़ी :


1. जॉनी बेयरस्टॉ (2.2 करोड़ रुपये)
2. ऋद्धिमान साहा ( 1.2 करोड़ रुपये)
3. मार्टिन गप्टिल ( 1 करोड़ रुपये)

अगर आप के मन में कोई भी CRICKET JAGAT से सम्बंधित सवाल है तो आप हमेें Comment बॉक्स में लिख कर बता सकते हैं तब तक के लिए जुड़े रहे हमारे साथ , और आगे भी हम आपके लिये अन्य टीमों की जानकारी लेकर आयेंगे ।

0 Comments