Kolkata Knight Riders Full Team Squad
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने आईपीएल सीजन 12 की नीलामी में कुल 8 खिलाड़ी खरीदे । टीम की बात करे तो टीम ने आईपीएल सीजन 11 में दिनेश कार्तिक की कप्तानी में प्लेऑफ तक का सफर तय किया । टीम में रहस्यमई स्पिनर सुनील नारायण शामिल हैं जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनो से बेहतरीन प्रदर्शन किया है । और टीम में धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल मौजूद हैं जो कभी भी मैच का पास पलटने में सक्षम हैं । टीम के पास चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव , पीयूष चावला ओर सुनील नारायण की तिकड़ी मौजूद हैं जो किसी भी विपक्षी टीम की धज्जियां उड़ाने में सक्षम हैं । और आईपीएल 12 की नीलामी में टीम ने कार्लोस ब्रेथवेट (5 करोड़) के रूप में एक और बेहतरीन ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल किया है ।
रिटेन किये गए खिलाड़ी :
1. दिनेश कार्तिक
2. रॉबिन उथप्पा
3. क्रिस लिन
4. शुभमन गिल
5. नीतीष राणा
6. रिंकू सिंह
7. आंद्रे रसेल
8. सुनील नरेन
9. शिवम् मावी
10. कुलदीप यादव
11. पीयूष चावला
12. कमलेश नागरकोटी
13. प्रसिद्ध कृष्णा
खरीदे गये खिलाड़ी :
1. कार्लोस ब्रैथवेट (5 करोड़)
2. ल्युकी फर्ग्युसन ( 1.60 करोड़ रुपये)
3. आर्निच नॉर्त्जे ( 20 लाख रुपये)
4. निखिल नायक ( 20 लाख रुपये)
5. हैरी गर्नी (75 लाख रुपये)
6. यारा पृथ्वीराज ( 20 लाख रुपये)
7. जो डेनली (1 करोड़ रुपये)
8. श्रीकांत मुंडे (20 लाख रुपये)
0 Comments