Mumbai Indians Full Team Squad
मुम्बई इंडियंस ने आईपीएल 12 की नीलामीए में कुल 6 खिलाड़ी खरीदे जिसमें युवराज सिंह को भी जगह दि गयी । युवराज के करोड़ों प्रशंसकों को इस बार फिर आईपीएल में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी । युवराज को पहले चरण में किसी भी टीम ने नही खरीदा पर बाद में मुम्बई इंडियंस ने उनके बेसप्राइस 1 करोड़ में उन्हें खरीदा । टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है मगर इस बार उन्हें धीमी शुरआत से बचना होगा । इसके अलावा बुमराह , हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ियों पर भी नजरें रहेंगी । टीम के कप्तान रोहित शर्मा है । जिन्होंने अपनी कप्तानी में मुम्बई की टीम के प्रदर्शन को और भी निखारा है ।
रिटेन किये गये खिलाड़ी :
1. रोहित शर्मा (कप्तान)
2. हार्दिक पांड्या
3. जसप्रीत बुमराह
4. क्रुणाल पांड्या
5. ईशान किशन
6. सूर्यकुमार यादव
7. मयंक मार्कडेंय
8. राहुल चहर
9. अनुकूल रॉय
10. सिद्धेश लाड
11. आदित्य तारे
12. क्विंटन डी कॉक
13. एविन लेविस
14. किरोन पोलार्ड
15. बेन कटिंग
16. मिचेल मैक्लेनेघन
17. एडम मिलने
18. जेसन बेहरनडॉर्फ
खरीदे गये खिलाड़ी :
1. लसिथ मलिंगा ( 2 करोड़)
2. अनमोलप्रीत सिंह (80 लाख)
3. बरिंदर सरन ( 3.4 करोड़)
4. पंकज जैसवाल (20 लाख)
5. रसिक डार (20 लाख)
6. युवराज सिंह ( 1 करोड़)
0 Comments