KL Rahul Breaks Silence On Koffee with Karan Show

मैं अपने व्यक्तित्व पर शक करने लगा था : लोकेश राहुल 





"मैं खुद की मदद नहीं कर सकता था लेकिन अपने व्यक्तित्व पर शक करने लगा था । "


यह कहना है भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का , जो कुछ समय पहले एक टीवी शो कॉफी विद करण में हार्दिक पांड्या के साथ एक विवाद में फंस गए थे । कॉफी विद करण के शो में महिलाओं पर टिप्पणी करने के कारण बीसीसीई ने दोनो खिलाड़ियों पर प्रतिबन्ध लगा दिया था । हालांकि अभी कार्यवाही चल रही है मगर दोनो खिलाड़ियों के प्रतिबंध को हटा दिया गया है ।

27 वें  जन्मदिन से कुछ सप्ताह पहले केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज से पहले वापस भारत भेज दिया गया था । राहुल ने कहा

यह मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था । मै नही चाहता था की लोग मुझे नापसंद करें । पहले 8 से 10 दिन मैं अपनी मदद नही कर सका । जब आपके बारे में कुछ लिखा जा रहा था  तो सबसे मुश्किल चीज यह जानना थी की क्या मैं गलत इंसान हूँ । 

एक बार समय ऐसा भी आया जब  ने खुद को समाज से अलग कर लिया था , क्योंकि वह लोगों  का सामना करने से भी डर रहे थे । राहुल ने कहा कि मैं घर से एक कदम बाहर निकालने में डरने लगा था , क्योंकि मैं  इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं था । अगर लोग मुझसे सवाल करते तो मुझे नही पता था कि जवाब क्या देना है । मैं अभ्यास (PRACTICE) पर जाता , घर वापस आता और अपने प्ले स्टेशन पर गेम खेलने लग जाता क्योंकि मैं लोगों का सामना करने को तैयार नहीं था । राहुल ने यह स्वीकार किया कि टीम इंडिया से जुड़ी चकाचौन्ध ने उन्हें अपनी जड़ों से दूर कर दिया । राहुल ने कहा जब आप देश के लिए खेलना शुरू करते हो , तो आपकी जिंदगी में के बदलाव आते हैं। आप भूल जाते हो कि कौन आपके सच्चे दोस्त हैं और आपका परिवार कितना अहम है । मैं एक बहुत लंबे सफर के लिए सड़क पर हूँ और जहां कोई ब्रेक नहीं है। राहुल ने कहा आप अपने दोस्तों के साथ बहुत कुछ बांटते हो , लेकिन भूल जाते हो कि घर पर भी कुछ लोग हैं । जिन्होंने आपका संघर्ष देखा हैं , तब आपको देखा है जब आप कुछ भी नहीं थे । वह आपकी मदद करते हैं क्योंकि उन्हें आपके अंदर का असली इंसान पसंद है । आप दोबारा से रिश्तों को सुधारने में लग जाते हो । इसके अलावा हालांकि राहुल ने टीम इंडिया के सदस्यों और सहायक स्टाफ का भो शुक्रिया अदा किया , जो उन्हें बुरे समय में उनके साथ थे । राहुल ने कहा जब मैं ऑस्ट्रेलिया से घर वापस जा रहा था जो मेरे पास आये और मेरे कंधे पर हाथ रखकर बोले कि कोई बात नहीं , हम तुम्हारे साथ हैं । हम सब ने गलतियां की है और हमने किसी न किसी रूप में सजा भुगती है । राहुल ने कहा एक टीम के सदस्य ने मुझे एक सलाह दी थी । कि खुद को सोशल मीडिया से मिल रही आलोचनाओं से दूर रखो और खुद पर शक मत करो ।


0 Comments